सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण : जैन धर्म एक नजर में

सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण : जैन धर्म एक नजर में
-------------------------------------------------------------------

→ जैन धर्म के त्रिरत्न : सम्यक ज्ञान, सम्यक दर्शन, सम्यक आचरण
→ जैन धर्म के संस्थापक : ऋषभ देव
→ जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर : ऋषभ देव
→ जैन धर्म के अंतिम और 24वें तीर्थंकर : महावीर
→ जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर : पार्शवनाथ

→ जैन धर्म की पहली सभा कहा हुई ? : पाटलिपुत्र
→ जैन धर्म की पहली सभा में ही जैन धर्म को दो भाग में बांटा गया : दिगंबर(नग्न अवस्था वाले ) एवं श्वेताम्बर (श्वेत वस्त्र वाले )
→ महावीर को कितने वर्ष की अवस्था में ज्ञान प्राप्त हुआ ? : 12 वर्ष
→ महावीर को ज्ञान किस नदी के किनारे प्राप्त हुआ ? : ऋजुपालिका
→ महावीर को ज्ञान किस वृक्ष के नीचे प्राप्त हुआ ? : साल
→ महावीर ने कितने वर्ष में सन्यास ग्रहण किया ? : 30 वर्ष
→ महावीर का जन्म कब और कहा हुआ था ? 540 ई. पूर्व, कुण्डग्राम (वैशाली)-बिहार
→ महावीर के बचपन का नाम क्या था : वर्द्धमान
→ महावीर की माता का नाम क्या था ? : त्रिशला
→ महावीर के पिता का नाम क्या था ? : सिद्धार्थ
→ महावीर के प्रथम अनुयायी उनके दामाद (जामिल) बने.
→ महावीर की मृत्यु कब और कहा हुई ? 72 वर्ष की उम्र में, 468 ई. पूर्व में, पावापुरी(राजगीर)-बिहार
→ जैन तीर्थंकर की जीवनी भद्रबाहु ने अपनी पुस्तक कल्पसूत्र में लिखी है
→ मथुरा कला का सम्बन्ध किससे है ? : जैन धर्म

Jain Dharm ek najar mein | About Jain Dharm | important terms about jain dharm | one line question from Jain Dharm | ssc gk | railway Gk | RRb Gk | SSC CGL GK | Railway GK