Bihar Police Exam Sample Paper - History Capsule Part-4


Career Power-GK Capsule for Bihar Police Examination: History, Part - 04

  • लेनिन द्वारा बोल्शेविक दल का कार्यक्रम स्पष्ट किया गया जो अप्रील थीसिस के नाम से मशहूर है । 
  • लेनिन ने तीन नारे दिये - भूमि, शान्ति और रोटी 
  • 1921 मे लेनिन ने एक नई आर्थिक नीति अपनाई जिसे नेप (NEP –New Economic Policy) कहते हैं। 
  • लाल सेना क गठन किसने किया था? – ट्राटस्की 
  • राष्ट्रपुतिन कौन था? - एक भ्रष्ट पादरी 
  • मार्च 1917 की क्रान्ति को फ़रवरी की क्रन्ति भी कहा जाता है| 
  • लेनिन के नेत्रित्व मे ---------- क्रान्ति हुई । - बोल्शेविक 
  • रूस की क्रान्ति के बाद रूस मे केरेन्स्की सरकार का अन्त हो गया । 
  • जर्मनी – नाजीवाद & इटली – फ़ासिस्टवाद् (हिटलर) 
  • 21 january 1924 को लेनिन कि मृत्यु हो गई। 
  • किस संधि के कारण रूस प्रथम विश्वयुध से अलग हो गया? - बेस्टिलिवस्क कि सन्धि 
  • बोल्शेविक का अर्थ क्या होता है? – बहुमत 
  • चेका ---------- का एक पुलिस दल था । - रूस 
  • रूस मे मुख्यतः ---------- जाति के लोग रहते हैं। - स्लाव 
  • रूस मे ड्युमा कि स्थापना ----------- ई० मे हुई । - 1905 
  • निहलिष्ट -------- मे विश्वास करते थे । - अराजक्तावाद