- भारत सरकार ने आपराधिक कानून में संशोधन हेतु सुझाव के लिए जे० एस० वर्मा कमीटी का गठन किया है जिसमे 3 सदस्य हैं तथा इस समिति के अध्यक्ष जे० एस० वर्मा (पूर्व प्रधान न्यायाधीश) हैं.
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अक प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसका शीर्षक "भारत की पुनः खोज : 1961-2011" है.
- अर्चना दत्ता ने आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग में महानिदेशक-समाचार का कार्यभार संभाला. अर्चना दत्ता 1983 बैच की भारतीय सूचना सेवा की अधिकारी हैं.
- नवम्बर 2012 में आठ बुनियादी उद्योगों - कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, सीमेंट, कोयला, बिजली, इस्पात, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद तथा उर्वरक की वृद्धि दर घटकर 1.8 % हो गई है.
Thank You!!!
Career Power Coaching
No.1 Coaching for Bank PO, SC, Bank Clerk, Railways and others.
Tag: Current Affairs January 2013, Daily GK Career Power,January Current Affairs, Career Power Current Affairs 2013,