Important Tips for SSC-CGL/SSC-CPO exams: How to crack

Important Tips for SSC-CGL/SSC-CPO exams

सभी प्रतियोगिता परीक्षा कठिन होने लगी है जिसका कारण सिर्फ और सिर्फ बढ़ता हुआ Competition  है। आज हम आपको SSC-CGL एवं SSC-CPO की परीक्षा से सम्बंधित जानकारी देने जा रहे हैं। यानी कि आप जब परीक्षा हॉल में परीक्षा के लिए तैयार हो तो आपको क्या करना चाहिए ? कैसे और किन-किन प्रश्नों को Solve करना चाहिए तथा पहले कौन से पार्ट को Solve करना चाहिए।

How to Solve the Question in SSC-CGL-CPO Exams ??? Which type of question you should solve first in SSC Exams???
SSC की किसी भी परीक्षा में Reasoning  का बहुत बड़ा महत्व है और यह पार्ट सबसे आसान समझा जाता है और Really में ऐसा ही है। वैसे तो यह depend करता है की आप किस सब्जेक्ट में माहिर है और आपने अपनी तयारी कैसे की है? लेकिन GK/GS का पार्ट भी आप कम समय में कर सकते हैं।

Reasoning के question Blood relation, Logical sequence of Word and Numbers, Seating arrangement, Dice, Mirror image, water image, Paper folding and Cutting etc. You can solve these question in very short time. Time is important in all Competitive exams like SSC, Bank PO etc. Mathematics के कुछ प्रश्न आसान तो कुछ बहुत कठिन होते है। आप कठिन प्रश्नों को अलग कर लें और उनपर अपना समय बर्बाद न करें।
सामान्य ज्ञान(GK) के प्रश्नों का अगर आपको सटीक जवाब पता है तो ही OMR Answersheet में अपना उत्तर fill करें वरना Negative Marks की वजह से आप असफल हो सकते हैं/ English के प्रश्नों का भी इसी तरह से जवाब देने का प्रयास करें/
Now we are going to give you some Important tips and strategy for SSC-CGL,SSC-CPO and other Competitive Exams. Following Tips and Strategy are very useful for the candidate appearing for SSC-CGl-2013, SSC-CPO-2013:
1. प्रश्नों को सावधानी से पढ़े/ अगर प्रश्न Time-taking है और यदि संदेह है तो हमारी सलाह ह की आप तुरंत उस प्रश्न को क्रॉस करें तथा अगले प्रश्न की ओर बढे/ बाद में समय मिलने पर उसे Solve करने का प्रयास करे/
2. सभी प्रश्नों के 4 विकल्प है आपको सलाह दी जाती है की आप 2 विकल्प को eliminate करने का प्रयाश करें/और बचे हुए दो विकल्पों में से सबसे सटीक विकल्प को चुनें/
3. Alphabetical reasoning को solve करने के लिए आपको सलाह दी जाती है की आपको जब प्रश्न दिया जाता है तभी आप A-to-M and N-Z लिख लें/ इससे आपको बहुत मदद मिलेगी/ आप इस तरह लिख सकते है:
A B C D  E  F G  H  I  J   K  L  M
Z  Y X W V  U T  S  R Q  P  O  N
A-M तक कुल 13 alphabet है तथा N-Z तक भी 13 alphabet है/ इस तरीके से आपको आसानी होगी/हो सके तो इनके ऊपर और नीचे आप नंबर लिख लें जो बहुत Helpful होगा।
4. Coding-decoding, तथा Blood Relation के सभी प्रश्नों को Solve करने का प्रयास सबसे पहले करें/
5. mathematics के DI portion को सबसे पहले करने का प्रयास करें और उसे सोल्वे करने के लिए आपको Union /Intersection का use करना आना चाहिए/ Average, HCF/LCM, Number system, Percentage के प्रश्नों को सोल्वे करने का प्रयास Shortcuts/Tricks से करें। 
6 . When you are solving the question from Time and Distance please keep in mind these two Conversion:
A km/hour =(a×5/18) m/sec &  A m/sec =(a×18/5) km/hour यानि किलोमीटर/घंटा को मीटर/सेकंड में बदलने के लिए 5/18 से गुणा करें तथा मीटर/सेकंड को किलोमीटर/घंटा में बदलने के लिए 18/5 से गुणा करें।
7. Take a proper Sleep before every exam.