Daily GK Updates/Capsule: Current Affairs 01-02-November-2013

Career Power Coaching GK Capsule for Banking Exams, Career Power GK Update, Daily GK Capsule Career Power, Career Power Bank PO Coaching in Delhi,Patna, Darbhanga,India. SSC Coaching Career Power patna
Daily GK Updates/Capsule by Career Power
  • केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने केरल के कन्नूर जिले को भारत में पहला zero-landless जिला घोषित किया. 
  • G.K. Pillai को नवम्बर 2013 को MCX-SX का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. MCX-SX (MCX Stock Exchange Limited) is a new stock exchange of India. It is recognized by the Securities and Exchange Board of India (SEBI).
  • भारतीय कम्पाउंड टीम ने फाइनल में कोरिया को पराजित कर चीनी ताइपे में आयोजित 18वीं एशियाई तीरंदाजी चैम्यिनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
  • पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह द्वारा लिखित पुस्तक इंडिया एट रिस्क (India at Risk) में वर्ष 1999 में इंडियन एयरलाइंस के हाइजैक किए गए विमान IC-814 से संबंधित घटना का विस्तार से वर्णन किया है.
  • भारत और वियतनाम ने दोनों देशों की जेलों में बंद एक-दूसरे के नागरिकों को स्वदेश भेजने के समझौते पर नई दिल्ली में 1 नवंबर 2013 को हस्ताक्षर किए.
  • अमूल ने देश का पहला रोबोटिक डेयरी प्लांट का शुभारम्भ मुंबई से 50 किलोमीटर दूर विरार इलाके में किया.
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में महिला स्टॉफ सदस्यों की शिकायतों के निवारण हेतु आंतरिक शिकायत समिति का निर्माण 1 नवम्बर 2013 को किया गया.
  • भारत के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पेरू, क्यूबा और ब्रिटेन की आठ दिवसीय सरकारी यात्रा 2 नवंबर 2013 को संपन्न.
  • संयुक्त राष्ट्र लेखा परीक्षक बोर्ड का चुनाव भारत ने जीता. भारत के उम्मीदवार नियंत्रक और महालेखा परीक्षक शशिकांत शर्मा को सर्वाधिक(186) वोट मिले. इस चुनाव में भारत ने फिलिपीन्स को 62 मतों से हराया.
  • भारत ने साइप्रस से Double Taxation Avoidance Agreement, DTAA को 1 नवंबर 2013 को निलंबित कर दिया क्योंकि यूरोपीय देश साइप्रस ने कालेधन संबंधी जानकारी नहीं दी. इस Agreement के तहत दोनों देशों की कंपनियों को एक दूसरे के यहां कारोबार करने पर TAX में छूट मिलती थी.
  • कोशिकाओं के संक्रमण के लिए जिम्मेदार एचआइवी के प्रोटीन की संरचना की खोज अमेरिका के द स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट और वेल कार्नेल मेडिकल कॉलेज के वैज्ञानिकों ने की है. यह ऐसा प्रोटीन है जो कोशिका के संक्रमण के लिए जिम्मेदार है.
  • नई दिल्ली में BRPSE (बोर्ड फॉर रिकंट्रक्सन ऑफ प‍ब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज) का कायाकल्प पुरस्कार-2013’ प्रदान किया गया. इसके अध्यक्ष डॉ नी‍तीश सेन गुप्ता ने इन चार लोक उद्यमों को यह पुरस्कार 31 अक्टूबर 2013 को दिए. पुराश्क्कर जिन्हें दिया गया वो है :- 1. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड 2. राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड 3. नेशनल प्रोजेक्ट कंट्रक्शन कारपोरेशन 4. सेल की रिफ्रैक्ट्री इकाई (पूर्ववर्ती भारत रिफ्रैक्ट्रीज लिमिटेड).
Related Links : Current Affairs September 2013Career power Current Affairs August 2013Career power Current Affairs May , Career power Current Affairs JuneCareer Power Current Affairs July


Disclaimer: Careerpowers.blogspot.com is not at associated with any Organisation like Bank, RBI, Railway Board, SBI or IBPS etc, For more details visit their official website.