Bihar Police Exam Sample Paper - History Capsule Part-02

Career Power-GK Capsule for Bihar Police Examination: History, Part - 02

  • 1915 मे जर्मनी ने ब्रिटिश जहाज लुसितानिया को डुबो दिया जिसमे 128 लोग अमेरिकी थे, उसके बाद 6 April 1917 को अमेरिका के कुछ जहाज को जर्मनी के पन्डुब्बियो ने डुबो दिया जिसके कारण अमेरिका 1917 मे युद्ध मे शामिल हो गया I 
  • इस युद्ध मे तरल अग्नि और मशीनगन दो तरह के नये औज़ारों का उपयोग किया गया I 
  • प्रथम विश्व युद्ध के समय लायड जार्ज ------------- के प्रधानमंत्री थे? - ब्रिटेन
  • प्रथम विश्व युद्ध के बाद -------------- एक विश्व शक्ति बनकर उभरा - संयुक्त रज्य अमेरिका 
  • रुस की 6 लाख सेना मारी जा चुकी थी इसलिये रुस 1917 मे युद्ध से अलग हो गया , इसी साल (October-1917) रुस मे लेनिन के नेत्रित्व मे बोल्शेविक क्रान्ति हुई और बोल्शेविक दल सत्तारुढ हो गया |
  • सर्वस्लाव” या “अखिल स्लाव” (Pan Slav) आंदोलन को किसने प्रोत्साहित किया?--------- रुस 
  • नई जर्मन सरकार ने 11 नवंबर, 1918 को युद्ध के घोष्णा पत्र पर साइन किया और युद्ध समाप्त हो गया.
  • इस युद्ध मे -------------------------------------- की हार हो गई I – जर्मनी और उसके सहयोगी देश 
  • 1919 मे पेरिस मे शांति सम्मेलन हुआ जिसमे देशों के प्रतिनिधि शामिल थे लेकिन रुस को निमन्त्रण नही दिया गया था, इस सम्मेलन मे जर्मनी के साथ वर्साय की सन्धि कि गई थी I 
  • “वर्साय की सन्धि” कठोर और अपमानजनक थी फ़िर भी जर्मनी से जबर्दस्ती साईन करवाया गया इसलिये इस सन्धि को “आरोपित सन्धि” कहते है। 
  • --------------- की सन्धि मे द्वितीय विश्व युद्ध के बीज निहित थे - वर्साय 
  • प्रथम विश्व युद्ध के परिणाम - *** 1 करोड़ सैनिक मारे गए *** 1500 अरब डालर का नुक्सान *** नये रुस का जन्म, राष्ट्रसंघ की स्थापना *** हिटलर (जर्मनी) और मुसोलिनी (इटली) जैसे तानाशाह का उदय *** द्वितीय विश्व युद्ध का बीजारोपण *** युरोप और एशिया के मानचित्र मे परिवर्तन 
  • भविष्य मे युद्ध को रोकने के लिए ----------------- की स्थापना की गई - राष्ट्रसंघ (1920 में) 
  • प्रथम विश्व युद्ध के बाद यूरोप कि नई व्यवस्था से -------------- और ------------- समान रूप से असन्तुष्ट थे | - इटली, जर्मनी 
  • राष्ट्रसंघ कि स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है ? - वुडरो विल्सन 
  • पेरिस के शान्ति-सम्मेलन मे 14 सूत्री कार्यक्रम किसने प्रस्तुत किया ? - वुडरो विल्सन
Related Topic - History Capsule Part 01

Posted for Career Power. Career Power Capsule for Bihar Police Examination.(CSBC.BIH.NIC.IN). Career POwer Coaching in Bihar is No.1 Coaching for SSC, Bank PO, Bank Clerk, SSC LDC, SSC CPO, Railway, Bihar POlice, Bihar Police Constable exam, Delhi Police, SBI Clerk, Gramin Bank, SBI PO, LIC, TET, BTET, CTET,STET and more. Career Power Coaching is Best coaching institute in Darbhanga and Patna in Bihar for Bank PO, Clerk, SSC, railway and Police.