Bihar Police Sample Question Career Power GK Capsule

Career Power-GK Capsule for Bihar Police Examination: History, Part - 01

  • प्रथम विश्वयुद्ध कब से कब तक हुआ ? - 1914-1918
  • इसमें एक ओर मित्र राष्ट्र (इंगलैंड, फ़्रांस, रुस, अमेरिका) और दुसरी ओर जर्मनी, आस्ट्रिया, इटली, तुर्की, बुल्गारिया राष्ट्र थे जिन्हे “ केन्द्रीय शक्तियाँ ” कहा जाता है।
  • प्रथम विश्व युद्ध “ मित्र राष्ट्र ” की जीत हुई ।
  • प्रथम विश्व युद्ध को “ युगांतकारी ” भी माना जाता है ।
  • जर्मनी मे एक “ जहाज इंपरेटर” बनाया गया था जो उस समय का सबसे बड़ा जहाज था ।
  • जर्मनी ने बर्लीन से बगदाद तक रेल लाईन के निर्माण की योजना बनाई थी ।
  • जर्मनी के चान्स्लर कौन थे ? - बिस्मार्क
  • युरोप मे गुप्त सन्धियों के जन्म्दाता कौन थे? – बिस्मार्क
  • जर्मनी, आस्ट्रिया, इट्ली को मिलाकर “त्रिगुट” (Triple Alliance) का निर्माण कब हुआ ? - 1882 में 
  • इसके विरुद्ध 1907 मे इंगलैंड, फ़्रांस और रुस ने मिलकर “त्रिदेशीय सन्धि” (Triple Entente) बनाई जिसे “त्रिराष्ट्रीय सम्झौता” भी कहते हैं ।
  • जर्मनी के चान्स्लर बिस्मार्क ने फ़्रान्स के धनी प्रदेश “अल्सेस लारेन” पर कब्जा कर फ़्रान्स को पंगु बना लिया ।
  •  प्रथम विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण---------------- - सेराजेबो हत्याकाण्ड
  • सेराजेबो हत्याकाण्ड” जून के अन्तिम सप्ताह यानि 28 जून 1914 को आस्ट्रिया साम्राज्य के उत्तराधिकारी आर्क ड्युक फ़्रांसिस फ़र्डिनेण्ड और उसकी पत्नी को बोस्निया की राज्धानी सेराजेबो मे गोली से उड़ा दिया ।
  • आस्ट्रिया ने इस घटना का जिम्मेदार सर्बिया को ठहराया और कुछ मांगे रखी जिसे सर्बिया ने इन्कार कर दिया और 28 जुलाई 1914 को आस्ट्रिया ने सर्बिया के विरुद्ध युद्ध की घोष्णा कर दी |
Posted for Career Power. Career Power Capsule for Bihar Police Examination.(CSBC.BIH.NIC.IN). Career POwer Coaching in Bihar is No.1 Coaching for SSC, Bank PO, Bank Clerk, SSC LDC, SSC CPO, Railway, Bihar POlice, Bihar Police Constable exam, Delhi Police, SBI Clerk, Gramin Bank, SBI PO, LIC, TET, BTET, CTET,STET and more. Career Power Coaching is Best coaching institute in Darbhanga and Patna in Bihar for Bank PO, Clerk, SSC, railway and Police.