RRB Technician Grade Question:Career Power

Career Power Sample Question for Railway Technician Grade Exam. These question are based on previous year question of Railway recruitment board for Technical Grade-II,Technical Grade-III, Telecom Operator, Signal maintainer.

1.  निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर की अस्थि नहीं है?
      (a)   स्टर्नम (b) ह्युमेरस (c) पेरीकार्डियम (d) टिबिया    Ans : c
2.  रेनिन और लैक्टेज एंजाइम जो की दूध को पचाने के लिए जरुरी होता है किस उम्र में मानव शरीर से लुप्त हो जाता है?
(a) दो (b) तीन (c) पांच (d) आठ   Ans : a
3. ड्यूडोनम होता है-
(a)छोटी आंत के सबसे उपरी भाग पर
(b) फेफड़े के पास (c) मस्तिष्क में (d) छोटी आंत के सबसे निचले भाग पर  Ans : a
4. ह्रदय जिस परदे से ढाका रहता है क्या कहलाता है?
       (a)   एपिडर्मिस (b) डर्मिस (c) एपिकार्डियम (d) पेरिकार्डियम Ans : d
5.  लगभग कितना प्रतिशत कैल्सियम मानव शरीर के रक्त में उपस्थित होता है ?
(a) 99% (b) 70% (c) 5% (d) 1%      Ans : d
6.  हमशकल जुड़वे पैदा होते है जब ?
(a) कोशिका का विकास स्वतंत्र रूप से सामान युग्मनज से होता है (b) गैमीट्स का स्वतंत्र विकास
(c) शुक्राणु क स्वतंत्र विकास (d) अंडाणु का स्वतंत्र विकास   Ans : a
7.  तत्व जो रक्त में नहीं पाया जाता है-
(a)लोहा (b) तांबा (c) क्रोमियम (d) मैग्नेशियम   Ans : c
8. मानव शुक्राणु में हो सकता है-
1. X- क्रोमोसोम 2. Y-क्रोमोसोम 3. XY-क्रोमोसोम
(a) 1 only (b) 2 only (c)1 and 2 (d) l,2 and 3             Ans : c
9.   निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर के पैरों की हड्डी नहीं है-
      (a)   रेडिअस (b) टिबिया (c) फीमर (d) फीबुला    Ans : a 
10. मनुष्य के रक्तचाप के बारे में निम्नलिखित कथन को देखे और सत्य कथन को चुने
(a)सामान्यतः 120/100 (b) सामान्यतः 120/80 (c)सामान्यतः 100/80 (d) सामान्यतः 80/120
Ans : b

Thank You !!!
Career Power Coaching
About Career Power- Career Power is Coaching for Railway, banking exams, Police Exams, State Govt Exams, TET, SSC, SSC CGL, SSC-CPO, SSC Constable GD and other Competitive exams.career Power is the right Coaching where you learn Mathematics, Logical Reasoning, GK/GS with tricky method. We have best faculties.